लखीसराय, जनवरी 14 -- चानन, निज संवाददाता। प्रसिद्ध शृंगी ऋषि धाम को प्रकृति ने अपनी खूबसूरती से नवाजा है। मकर संक्रांति के दिन शृंगी ऋषि धाम में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जुटेगी। जिला प्रशासन द्वारा 11 जनवरी को शृंगी ऋषि महोत्सव का आयोजन किया गया था। उस दिन बाबा शृंगी ऋषि की 12 फीट उंची प्रतिमा का अनावरण डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एवं स्थानीय विधायक रामानंद मंडल द्वारा किया गया। शृंगी ऋषि धाम के अध्यक्ष सह डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा इस स्थल को सुंदर व आकर्षक बनाया जा रहा है। महर्षि शृंगी के तपोबल से यह क्षेत्र पवित्र माना जाता है। यहां मोरारी बापू जैसे कथावाचकों के कार्यक्रम भी हुए हैं। यहां के प्रमुख मंदिर एवं गर्म जलकुंड का झरना अनायस ही लोगों को खींच लाती है। नववर्ष के साथ ही मकर संक्रांति एवं सावन मास में लोगों की भीड़ ज्यादा होत...