दुमका, जनवरी 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिले में मकर संक्रांति का पर्व दो दिवसीय मनाया जा रहा है। कुछ स्थानों पर 14 जनवरी बुधवार को, जबकि अन्य जगहों पर 15 जनवरी गुरुवार को यह पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर मकर संक्रांति को लेकर दुमका शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दुमका के धर्मस्थान मंदिर, शिवपहाड़ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का भीड़ लगी रही। वहीं श्रद्धालु नदी, तालाब एवं अपने घरों में स्नान कर भगवान को तील-गुड़ चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इस दौरान सेल्फी लेने और रील्स बनाने वालों की संख्या भी काफी अधिक रही। सुबह से ही क्षेत्र में स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था। लोगों ने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और तिलवा लड्डू खाकर पर्व का आनंद लिया। कई रील और यूट्यूब बनाने वाले भी अपने वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे...