देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून। मकर संक्रांति पर बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान उत्तराखंड इकाई ने भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद नरेश बंसल ने किया। इस अवसर पर विधायक खजान दास ने समाजसेवा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे।भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सामाजिक समरसता, सेवा और सहयोग की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया गया। कार्यक्रम में दर्जाधारी भगवत प्रसाद मकवाना,शुभा वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधायक सविता कपूर, निर्मला जोशी, क्षमा बंसल,प्रशासन मंत्री सुभाषिनी डिमरी ,महानगर अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, आलोक गोयल सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...