बरेली, जनवरी 15 -- अखिल भारत हिंदू महासभा ने मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को श्री रामगंगा घाट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया। महा आरती के दौरान महंत अजय शर्मा, पंडित सोनेलाल शर्मा, देवेंद्र सहित अन्य आचार्यों ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ किया और मां गंगा की विधिवत आरती उतारी। घाट पर दीपों की रोशनी और मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय बना रहा। मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि इस माह में पड़ने वाले सभी शाही स्नानों पर महासभा द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में नकुल प्रजापति, रामाश्रय शर्मा, रजित सैनी समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...