रांची, जनवरी 14 -- अड़की, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को मौजा सिरकाडीह में आदिकाल से चली आ रही पारंपरिक फौदी खेल का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव के युवाओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फौदी खेल के लिए लकड़ी से बनी 10 से 15 गेंदें तैयार की गईं। गांव के नीचे टोली से लेकर गांव के बीचो-बीच तक दो टीमों के बीच यह खेल खेला गया। खिलाड़ी लकड़ी की गेंद (फौदी) को ठोकते-ठोकते ग्रामप्रधान रोहित कुमार सिंह मुंडा के घर तक पहुंचाते हैं। फौदी ग्रामप्रधान के घर पहुंचते ही खेल का समापन होता है। इसके बाद सभी खिलाड़ियों और ग्रामीणों के पैर धोए गए। ग्रामप्रधान के परिवार की ओर से सभी का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। सभी को इली रासे (रईस बीयर), पूस पीठा और गुड़ पीठा के साथ भोजन कराया गया। भोजन के पश्चात ग्रामप्रधान के आंगन में ...