लातेहार, जनवरी 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच चंदवा शाखा के स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति के अवसर पर मंच की ओर से तिलकुट, गुड़, चूड़ा, लड्डू एवं लाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ हुई। इसके पश्चात मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पारंपरिक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि मकर सक्रांति भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है, जो सेवा, सहयोग और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। मारवाड़ी युवा मंच सदैव समाजहित में कार्य करता आया है और आगे भी सामाजिक, सांस्कृतिक व सेवा गतिविधियों को निरंतर जारी रखेगा। कार्यक्रम में सुमित पटवारी, नितिन पटवारी, विक्रम शर्मा, अनिल सांवरिया, विनोद सांवरिया, सुशील पटवारी सहित ...