रामगढ़, जनवरी 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ के मरार स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के आवासीय कार्यालय परिसर में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंद और वृद्ध महिलाओं के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद की प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षिका सिंधु झा ने किया, जिसमें दर्जनों महिलाओं को ठंड से राहत के लिए कंबल प्रदान किए गए। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू उपस्थित रहे। उनके सहयोग से ही कंबलों की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में पहुंचने पर सिंधु झा के नेतृत्व में मानवाधिकार परिषद की पूरी टीम ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर कुंटू बाबू का स्वागत किया। कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी, सुजीत चौरसिया और विकास सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सिंधु झा...