मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, वसं। लीचीपुरम सांस्कृतिक पुनर्जागरण अभियान ने गुरुवार को मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया। मरीन ड्राइव स्थित लीची स्टैचू परिसर में आयोजित इस महोत्सव का विशेष आकर्षण लीची आर्ट आधारित रंग-बिरंगी पतंगें रहीं। इनपर ज्ञानदीप की बालिकाओं ने लीचीपुरम आर्ट उकेरा था। इस दौरान सभी प्रतिभागियों के अलावा दर्शकों को भी तिल-गुड़ से मुंह मीठा कराया गया। साथ ही लीची के पौधे और लीची की सुगंध वाली अगरबत्ती देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण निषाद, नगर निगम की उपमहापौर डॉ. मोनालिसा, डॉ. नवीन कुमार, पूर्व उपमहापौर विवेक कुमार, सरदार जोगिंदर सिंह गंभीर, पूर्व जिप अध्यक्ष श्याम कल्याण, लोक गायक सुनील कुमार,सुरेश कुमार घायल, श्याम कुमार सहित बड़ी संख्या में प्...