उरई, जनवरी 14 -- उरई। शहर के कालपी रोड स्थित पावर हाउस में बुधवार की सुबह तड़के गड़बड़ी के कारण शहर के कई मोहल्ले की बिजली 3 घंटे तक गुल रही। त्यौहार के दिन बिजली चले जाने पर लोगों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ा और बिजली विभाग की कार्य शैली के प्रति उनमें नाराजगी देखी गई। बुधवार को मकर संक्रांति त्यौहार पर लोग सो कर उठे तो बिजली गुल देख परेशान हो गए। शहर के कालपी रोड स्थित पावर हाउस में गड़बड़ी के कारण एक नंबर फीडर पूरी तरह से बंद हो गया। फीडर बंद होने से शहर की तमाम पानी की टंकी न भरने से लोगों के घरों में पीने के पानी तक के सर्दी में लाले पड़ गए। मकर संक्रांति का त्यौहार होने पर सभी पूजा पाठ और स्नान आदि के लिए पानी का इंतजार करते रहे लेकिन ज्यादातर मोहल्लों में पानी ने भी साथ छोड़ दिया। वहीं 3 घंटे से अधिक बिजली गुल होने से...