गोड्डा, जनवरी 15 -- गोड्डा। मकर संक्रांति के अवसर पर गोड्डा बायोडायवर्सिटी पार्क परिसर में पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त , गोड्डा अंजली यादव , पुलिस अधीक्षक , गोड्डा मुकेश कुमार , उपविकास आयुक्त , दीपक कुमार दूबे के द्वारा पतंग उड़ा कर किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक त्योहारों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, सांस्कृतिक विरासत को संजोना तथा आपसी सौहार्द एवं उत्साह का वातावरण निर्मित करना रहा। पतंग महोत्सव में बच्चों, युवाओं एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान सराबोर नजर आया, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा। प्रतिभागियों ने पारंपरिक ढंग से पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति के महत्व को जीवंत किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा मक...