दुमका, जनवरी 15 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य के उत्तरायण होने के उपलक्ष्य पर बुधवार को बाबा बासुकीनाथ और माता पार्वती को तिल -गुड़ व दही का भोग लगाकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। मकर संक्रांति पर कपकपाती ठंढ के बावजूद तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में स्नान कर भोलेनाथ की पूजा की और तिल- गुड़ चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। भगवान सूर्य के उत्तरायण होने के उपलक्ष्य पर बुधवार को मकर संक्रांति के पुण्यकाल को लेकर श्रद्धालुओं ने तिल गुड़ और अन्य उपचारों से पूजा-अर्चना किया। सुख समृद्धि की कामना कर परिजनों के लिए महादेव से कुशल क्षेम का आशीर्वाद मांगा। मकर संक्रांति पर दोपहर को बाबा बासुकीनाथ मंदिर को पुजारी सदाशिव पंडा द्वारा ज्योतिर्मय भगवान, नागेश बासुकीनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना की गई। पुजारी सदाशिव पंडा ...