फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 12 -- फर्रुखाबाद। मकर संक्रांति पर बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। खरीदारी से किराना मंडी में व्यापारी भी उत्साहित हैं। आम दिनों की अपेक्षा किराना मंडी में बीस फीसदी अधिक कारोबार भी पहुंच गया है। मकर संक्रांति पर स्नान और ध्यान के बाद दान की खास परंपरा है। इसको देखते हुये श्रद्धालु उत्साहित हैं और दान में दी जाने वाली वस्तु की खरीदारी में जुटे हैं। मकर संक्रांति पर सूर्य की उपासना का महत्व माना जाता है। हालांकि मकर संक्रांति को लेकर अभी भी यहां विरोधाभास की स्थिति है। बाजार इन सबके बाद भी पूरे तौर पर गुलजार है। शहर के लिंजीगंज, मन्नीगंज मंडी में जबरदस्त भीड़ दिख रही है। बाजारों में महिलाएं खासतौर पर जुट रही हैं जो कि दुकानों पर तिल के लड्डू के अलावा, तिल से बने अन्य उत्पादों की खरीदारी कर रही हैं। गुड़, मूंगफली...