नई दिल्ली, जनवरी 13 -- मकर संक्रांति भारत के उन त्योहारों में से एक है जो नई शुरुआत, सकारात्मक ऊर्जा और खुशियों का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं जिससे मौसम और जीवन दोनों में बदलाव आता है। पतंगों से भरा आसमान, तिल-गुड़ की मिठास और परिवार के साथ बिताए खास पल- ये सभी यादें आज सोशल मीडिया पर भी खूब साझा की जाती हैं। ऐसे में अगर आपकी फोटोज के साथ कैप्शन दमदार हों, तो पोस्ट की चमक दोगुनी हो जाती है। आज के डिजिटल दौर में इंस्टाग्राम सिर्फ फोटो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि फेस्टिव मूड और पर्सनैलिटी दिखाने का जरिया बन चुका है। मकर संक्रांति पर लोग पारंपरिक आउटफिट्स, छत पर पतंग उड़ाते हुए पल, तिल-गुड़ के लड्डू और सूरज की सुनहरी किरणों के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। इन तस्वीरों को खास बनाने के लिए क्रि...