हापुड़, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बुधवार को नगर में किन्नर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा रेलवे रोड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंची। बैंड-बाजे, डीजे और ढोल-नगाड़ों की मधुर धुनों के बीच किन्नर समाज के गुरु और वरिष्ठ सदस्य नृत्य करते हुए शोभायात्रा का नेतृत्व करते नजर आए। रंग-बिरंगे परिधानों और सुसज्जित श्रृंगार में शामिल किन्नर समाज के सदस्यों ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। शोभायात्रा में मकर संक्रांति के महत्व को दर्शाती झांकियां भी शामिल की गईं। विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया, वहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर किन्नर समाज की नगर गुरु प्रतिनिधि शोभा किन्नर ने कहा कि मकर संक्र...