नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Kite Flying Safety Tips In Hindi : मकर संक्रांति पर पतंगबाजी करने का चलन बेहद पुराना है। इस दिन परिवार के बच्चों के साथ घर के बड़े भी छत पर खड़े होकर पतंगबाजी का मजा लेते हैं। पतंगबाजी का शौक और आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगें मकर संक्रांति के त्योहार की रौनक बढ़ा देती हैं। लेकिन, कई बार डोर खींचने की हड़बड़ाहट और पेंच लड़ाने के जुनून में लोग अक्सर अपनी और दूसरों की सुरक्षा को पीछे छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से हर साल मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान होने वाली कई दुर्घटनाओं की खबर सामने आती हैं। ऐसे में इस बार पतंगबाजी के उत्साह को जिम्मेदारी के साथ मनाने के लिए आइए जानते हैं किन बुनियादी बातों का ख्याल रखें। यह भी पढ़ें- Makar Sankranti Wishes : अपनों को भेजें मकर संक्रांति की ये हार्दिक शुभकामनाएंमकर संक्रांति प...