इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा, संवाददाता। मकर संक्रांति का त्यौहार बुधवार को श्रद्धाभाव के साथ परंपरागत ढंग से मनाया जाएगा। इस त्यौहार पर जहां लोगों के द्वारा पावन नदियों में स्नान कर जहाँ जमकर दान पुण्य किया जाता है वहीं बच्चों और युवाओं के द्वारा पतंगे भी उड़ाई जाती है क्योंकि इस त्यौहार परपतंग बाजी की काफी पुरानी परंपरा भी है। भक्ति और मस्ती के इस त्यौहार के बीच चाइनीज मांझा का इस्तेमाल बड़ा खतरा बना हुआ है। सरकार की रोक के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री दुकानदार कर रहे हैं। चाइनीज मांझे की डोर जिले में कई लोग काल के गाल में भी समा चुके हैं। मांझे में प्रयोग होने वाले केमिकल और अन्य पदार्थ कहा जाए तो किसी जहर से कम नहीं है। अगर आपके बच्चे भी पतंग बाजी का शौक रखते हैं तो उन पर नजर रखने की काफी जरूरत है कहीं दुकानदार के द्वारा उन्हें चाइनी...