सीतापुर, जनवरी 15 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। मकर संक्रांति पर हर्ष उल्लास का माहौल रहा । पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य में मकर संक्रांति पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने आदि गंगा गोमती एवं पावन चक्र तीर्थ में स्नान कर दान दक्षिणा दी। मंदिरों में माथा टेका। तीर्थ नगरी में जगह-जगह लोगों ने खिचड़ी बनवाकर लोगों को खिलाया। दान दक्षिणा दी और गोदान व गो को रोटी खिलाकर लोगों ने पुण्य कमाया। सुबह तडके से ही स्नान दान का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले चक्र तीर्थ सहित आदि गऺगा गोमती में आस्था की डुबकी लगाई। जिसके बाद ललिता देवी मन्दिर पहुँच कर माथा टेका। इसके अलावा सूत गद्दी व्यास गद्दी हनुमान गढ़ी देवदेवेश्वर त्रिशक्ति धाम बाला जी मन्दिर सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। नैमिष के तीर्थ के सिद्धेश्वर म...