कोडरमा, जनवरी 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। मकर संक्रांति पर मुखिया राजकुमार यादव एवं प्रखंड प्रमुख अंजू देवी के आवास पर बुधवार को दही-चूड़ा कार्यक्रम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने पारंपरिक दही-चूड़ा खाया। समारोह को संबोधित करते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और आपसी प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...