बांका, जनवरी 15 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध झरना मेला का उद्घाटन मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भव्य रूप से संपन्न हुआ। उद्घाटन बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव, अमरपुर के विधायक सह पूर्व मंत्री जयंत राज कुशवाहा तथा बिहार जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के दौरान झरना परिसर श्रद्धालुओं और दर्शकों से खचाखच भरा रहा। इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, झरना मंदिर विकास समिति के संजय मंडल, उपेंद्र यादव, रानी महकम कुमारी, विवेकानंद तांती सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशासनिक स्तर पर बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की व्यवस...