औरंगाबाद, जनवरी 14 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के एरका गांव में दिवंगत शिक्षाविद् और समाजसेवी डॉ राजेश्वर सिंह की पुण्यतिथि राजप्रभा कल्याण समिति की ओर से मनाई गई। इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र और चूड़ा-गुड़ व तिलकुट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। मौके पर जगनारायण पांडेय, युगल किशोर सिंह, सुनील कुमार सिंह, रमाकांत सिंह, उमेश सिंह, सतीश कुमार सिंह, रवि राजहंस, सुरेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, सिकंदर सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। समिति के अध्यक्ष रवि राजहंस और सचिव नीरज राजहंस ने कहा कि मानव सेवा की भावना से यह कार्य प्रतिवर्ष किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...