रुद्रपुर, जनवरी 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मकर संक्रांति पर ग्राम बिंदुखेड़ा में 74वें विशाल दंगल का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अखाड़े में उतरकर पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया। कुश्ती में विभिन्न क्षेत्रों से आए नामी पहलवानों ने दमखम और दांव-पेच का शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम बिंदुखेड़ा में 74 वर्षों से निरंतर कुश्ती दंगल का आयोजन होना गर्व की बात है। कुश्ती केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारत की मिट्टी से जुड़ा गौरवशाली पारंपरिक खेल है, जो अनुशासन, धैर्य और शारीरिक शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे और मोबाइल जैसी कुरीतियों से दूर रखकर मानसिक व शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी खेलों को...