देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून। ग्राफिक एरा में बुधवार को मकर संक्रांति पर काइट फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और पतंगबाजी का भरपूर आनंद लेते दिखे। हरी, नीली, लाल, पीली, तिरंगे और विभिन्न डिजाइनों की पतंगों से पूरा आसमान सजा नजर आया। कोई पूरे जोश और ध्यान के साथ चरखी संभालता दिखाई दिया तो कोई आसमान में उड़ती पतंगों पर नजरें टिकाए उन्हें काटने की कोशिश करता दिखा। पतंगबाजी के साथ साथ संगीत और नृत्य ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया। छात्र-छात्राओं ने संगीत की धुनों पर खूब झूमा गाया और दोस्तों के साथ काइट फेस्ट का भरपूर आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...