औरैया, जनवरी 14 -- बिधूना, संवाददाता। बिधूना विकास खंड की ग्राम पंचायत बबीना सुखचैनपुर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ग्राम प्रधान लाडली देवी शाक्य एवं ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत मिश्रा द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में करीब एक सैकड़ा जरूरतमंदों को कंबल दिए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। इस दौरान ग्राम प्रधान लाडली देवी शाक्य ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने ऐसे आयोजन आगे भी जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि रघुनंदन लाल शाक्य, जदुनाथ उर्फ पुजारी, रामसिंह राजपूत, शिवराम, वीरेंद्र शाक्य, कमलेश कुमार, उमेश कुमार, दया शंकर, बड़े लाल, गेंदालाल और मेवाराम शाक्य सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...