बेगुसराय, जनवरी 14 -- बछवाड़ा। मकर संक्रांति के अवसर पर झमटिया घाट पर गंगा स्नान करने के लिए बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आस पास के इलाके समेत दूर-दराज के श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही स्नान घाट पर उमड़ने लगी थी। ब्रह्म मुहुर्त्त में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गरीबों को अनाज, वस्त्र आदि सामग्रियां भी दान की। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह चार बजे से 10 बजे तक स्नान घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। झमटिया ढाला के समीप वाहनों को परिचालन को नियंत्रित करने के लिए बछवाड़ा थाने की पुलिस प्रशासन ड्यूटी पर तैनात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...