मिर्जापुर, जनवरी 14 -- नरायनपुर। अदलहाट के रैपुरिया गांव में बुधवार मकर संक्रांति पर गंगा स्नान कर रहा बेटा अपने पिता और चचेरे भाई के सामने ही गंगा में समा गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद डूबे किशोर को बाहर निकाला और परिवार के लोग उसे लेकर वाराणसी पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। अदलहाट के बेगपुर निवासी 16 वर्षीय प्रेयश शर्मा उर्फ अभि अपने पिता महेंद्र और चचेरे भाई राज शर्मा के साथ दोपहर मंकर संक्रांति पर गंगा स्नान करने के लिए घर से निकले। तीनों रैपुरिया गांव स्थित गंगा घाट पर पहुंचे। प्रेयश गंगा में स्नान करने लगा। जबकि पिता और चचेरे भाई घाट पर बैठे थे। सुरक्षा को लेकर गंगा में घाट से कुछ दूरी पर रस्सा लगाया गया था। प्रेयश उसी रस्से को पकड़ कर स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान अचानक उसके हाथ से रस्सा छूट...