प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 15 -- कुंडा, संवाददाता। मकर संक्रांति पर पुण्य की डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर पहुंची। गुरुवार को भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। मकर संक्रांति के पर्व पर गुरुवार को भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग श्रद्धालु गंगा में पुण्य की डुबकी लगाने लगे। स्नान, पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों को खिचड़ी, वस्त्र, तिल का दान देकर आशीर्वाद लिया। गंगा स्नान के बाद बाबा हौदेश्वरनाथ में भक्तों की भीड़ भगवान शिव के मंदिर पहुंची। हर-हर महादेव के जयकारे से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सिद्ध पीठ मां ज्वालादेवी मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ मां के दर्शन पूजन को लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...