पूर्णिया, जनवरी 15 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर रामाश्रम सत्संग के तत्वावधान में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेश्वर प्रसाद गुरुजी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया गया जिसमें पूर्णिया, अररिया और कटिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य उपदेशक आचार्य विनोद प्रसाद ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु को अपनाने से जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि गुरु शब्द का अर्थ है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना। उन्होंने यह भी कहा कि रामाश्रम सत्संग की विशेषता यह है कि गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी साधना और ध्यान के माध्यम से आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसमें सभी...