गोड्डा, जनवरी 15 -- गोड्डा। मकर संक्रान्ति की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ में साहित्य समागम की गोड्डा जिला इकाई के बैनर तले एक काव्य गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ की राष्ट्रीय सचिव गीता मिश्रा, बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार शिव कुमार भगत, जोहार कलमकार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोड्डा जिलाध्यक्ष सुरजीत झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिव कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का संचालन साहित्य समागम के अध्यक्ष डॉ. ब्रह्मदेव कुमार ने बड़े ही रोचक अंदाज में किया। गोष्ठी की शुरुआत कवि शंकर ठाकुर चंद्रबिंदू द्वारा गाए गए स्वरचित सरस्वती वंदना से हुआ। कविता पाठ के दौर में कवि ओम प्रकाश मंडल, शिव कुमार भगत, सुरजीत झा, डॉ. ब्रह्मदेव कुमार, बौंसी बिहार से आ...