नई दिल्ली, जनवरी 11 -- देश में कई शिव चमत्कारिक मंदिर है, जो अपनी मान्यताओं के लिए फेमस हैं। इन मंदिरों में लोग दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मकर संक्रांति पर्व पर भगवान सूर्य खुद शिवजी का राजतिलक करते हैं। यह अद्भूत नजारा सिर्फ साल में एक बार होता है, वो भी मकर संक्रांति के दिन। चलिए जानते हैं कि मकर संक्रांति पर सूर्य देव कैसे शिव जी का तिलक करते हैं और यह मंदिर कहां है? मंदिर का नामइस मंदिर का नाम गवी गंगाधरेश्वर मंदिर है, जो कर्नाटक के बेंगलुरु गाविपुरम में स्थित है। यह मंदिर काफी प्राचीन बताया जा रहा है। कहते हैं कि यह करीब 3 हजार साल पुरानी मंदिर है। गवी का मतलब है गुफा और गंगाधरेश्वर का अर्थ है महादेवष यहां बाबा गुफानुमा मंदिर के अंदर विराजमान हैं। मंदिर के दर्शन ...