पाकुड़, जनवरी 14 -- हिरणपर, एक संवाददाता। प्रखंड के रानीपुर स्थित परगना नदी तट पर बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर साफा होड़ समाज से जुड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने परंपरागत विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। कई श्रद्धालु सोमवार की रात से ही नदी तट पर पहुंच गए थे और पूरी रात भगवान की आराधना में लीन रहे। गुरुवार सुबह होते ही श्रद्धालुओं ने परगना नदी में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान भास्कर की पूजा की। इसके पश्चात नए वस्त्र धारण कर गुरु-बाबाओं के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। पूजा थाली में फल, फूल एवं मिष्ठान अर्पित किए गए। पूजा उपरांत यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के बाद कुछ स्थानों पर श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार अग्निकुंड में नंगे पांव चलकर अपनी...