कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिलेभर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही लोगों ने स्नान-ध्यान कर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया। इसके बाद दोपहर होते-होते युवाओं और छात्रों ने पतंगबाजी के जरिए पर्व का आनंद उठाया। खेल मैदानों, छतों और खुले स्थानों पर रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान सजा नजर आया। युवाओं ने टोली बनाकर पतंग उड़ाई और एक-दूसरे की पतंग काटने की होड़ लगी रही। जैसे ही किसी की पतंग कटती, चारों ओर शोर और तालियों की गूंज सुनाई देती। बच्चों से लेकर युवाओं तक में खासा उत्साह दिखा। पतंगों के साथ-साथ ढोलक, मंजीरा और पारंपरिक गीतों ने माहौल को और जीवंत बना दिया। कई स्थानों पर युवकों ने सुरक्षित तरीके से पतंगबाजी करने की अपील भी की। बुजुर्गों का कहना था कि पतंगबाजी न केवल मनोर...