बेगुसराय, जनवरी 14 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। आदि कुंभस्थली सिमरिया धाम के रिवर फ्रंट पर बुधवार को मकर संक्रांति के मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री व उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने गुब्बारा और पतंग उड़ाकर किया। पतंगबाजी के माध्यम से मकर संक्रांति के पारंपरिक स्वरूप और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। महोत्सव का उद्देश्य लोक संस्कृति और पारंपरिक उत्सव को बढ़ावा देना था। इसमें बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया। जिला प्रशासन ने इस आयोजन को सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का प्रयास किया। इस मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व सांस्कृतिक एकता, प्रकृति के प्रति ...