चंदौली, जनवरी 15 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। मकर सक्रांति पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट सहित जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर गुरुवार को आस्थावानों ने गंगा में डुबकी लगाई। स्नान ध्यान के बाद श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक द्रव्य और अन्न दान किए। सकुशल और शांति तरीके से स्नान के लिए पुलिस, गोताखोर और एसडीआरएएफ के जवान घाटों पर चक्रमण करते रहे। मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था। इसके लिए पूरी तैयारी एक दिन पहले ही कर ली गई थी। बलुआघाट पर भोर से ही आस्थावान पहुंचने लगे। यहां जिले के अलावा आसपास के जिलों सहित बिहार से भी लोग काफी संख्या में स्नान करने पहुंचे। भीड़ को देखते हुए घाट पर स्थायी, अस्थायी महिला चेंजिंग रूम, खोया पाया केंद्र बनाया गया था। तहसील प्रशासन के अधिकारी और गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ...