साहिबगंज, जनवरी 13 -- मकर संक्रांति को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़,कई चौक चौराहों पर लगा जाम साहिबगंज। तिथियों के ऊहापोह में लोग दो दिन बुधवार व गुरूवार को मकर संक्रांति मनायेंगे। कुछ बुधवार को परंपरागत रूप से तो कुछ धार्मिक मान्यताओं आदि को देखते गुरूवार को पर्व मनायेंगे। इस प्रकार यहां भी लोग दो दिन पर्व मनायेंगे। इसे लेकर पूरा बाजार सजा है। चौक बाजार से लेकर जिरवाबाड़ी पेट्रोल पंप का इलाका मकर संक्रांति की सामग्रियों की मौसमी दुकानों से सजी है। मौसमी दुकानों में चूड़ा, गुड़, तिलवा, मस्का, तिलकूट से लेकर मकर संक्रांति में जरूरी अन्य सामग्रियों की खूब बिक्री हो रही है। हर तरफ भीड़ नजर आ रही है। इस कारण शहर के स्टेशन चौक, पटेल चौक, ग्रीन होटल, जिरवाबाड़ी रोड आदि में कई बार लंबा जाम भी लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...