छपरा, जनवरी 14 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। छपरा जिले में मकर संक्रांति को लेकर बुधवार को बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही। गुरुवार को जिलेभर में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर शहर के साहेबगंज सरकारी बाजार, गुजरी बाजार और भगवान बाजार में भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु मकर संक्रांति में उपयोग होने वाले चूड़ा, दही, तिलकुट, गुड़, तिल, मूंगफली सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी में व्यस्त रहे। दुकानदारों के अनुसार इस बार पर्व को लेकर अच्छी बिक्री हो रही है और ग्रामीण इलाकों से भी लोग खरीदारी के लिए शहर पहुंचे। युवाओं में पतंगबाजी का क्रेज मकर संक्रांति के मौके पर युवाओं और किशोर उम्र के लड़कों में पतंगबाजी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। शहर के विभिन्न इलाकों में पतंग और मांझे की दुकानों पर युवाओं की भीड़ उमड़ी...