वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मकर संक्रांति के मद्देनजर 14 जनवरी की रात से 15 की शाम तक विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। घाटों को जोन एवं सेक्टर में बांटकर पुलिस, पीएसी तथा एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ निजी गोताखोरों भी रहेंगे। काशी जोन के स्नान वाले 21 घाटों को चार जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है। घाट जाने वाले मार्गों को भी इसमें शामिल किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर एक कंपनी आरआरएफ, दो कंपनी पीएसी, 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। कुल चार एसीपी की ड्यूटी घाट क्षेत्र में लगाई गई है। गंगा में जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों के अलावा पीएसी की एक कंपनी बाढ़ राहत दल भी लगाया गया है। ये बोट से निरंतर भ्रमणशील रहेंगे। वाटर एंबुलेंस एक निर्धारित घाट पर रहेगी। इसके अतिरिक्त घाट किनारे...