सिमडेगा, जनवरी 14 -- सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान टीम। मकर संक्राति के अवसर पर जिले के कई जगहो में मेला और जतरा का आयोजन किया गया। मेला में धार्मिक कार्यक्रम के साथ साथ परम्‍परागत नृत्‍य गीत का भी आयोजन कर लोग पर्व का आनंद उठाया। मेले में संबंधित क्षेत्र के हजारो ग्रामीण शामिल होकर अपनी वैभवशाली संस्‍कृति का आनंद उठाते हुए भाईचारे के डोर को भी मजबूत किया। मकर संक्राति के मौके पर बीरु स्थित भैरव बाबा पहाड़, अलसंगा नंदीधाम, बोलबा अलिगुढ़, ओंमकारेश्वर धाम, कोलेबिरा भंवर पहाड़गढ़, बानो के हुरदा आदि जगहो में जतरा और मेला का आयोजन होता है। कोलेबिरा के श्री कोंडकेरा गांव में भी मकर संक्रांति मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां यंग स्टार म्यूजिकल ग्रुप एवं कलाकार महावीर साहु, लाल धन नायक के द्...