सिमडेगा, जनवरी 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के अवसर पर युवा समाजसेवी सह सब्जी व्यवसायी भरत प्रसाद ने डेली मार्केट के सब्जी विक्रेताओं एवं किसानों के बीच गर्म टोपी और तिलकुट का वितरण किया। समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। भरत प्रसाद ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में आपसी सहयोग, भाईचारे और परोपकार की भावना को बढ़ावा देने का अवसर देता है। भरत ने कहा कि हमें त्योहारों का आनंद सिर्फ अपने परिवार तक सीमित नहीं रखना चाहिए। समाज के जरूरतमंद लोगों, गरीब बच्चों और वृद्धजनों के साथ खुशियों को साझा करना ही असली त्यौहार की भावना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के छोटे-छोटे सामाजिक प्रयास समय-समय पर समाज में सकारात्मक ...