सोनभद्र, जनवरी 15 -- सोनभद्र/दुद्धी। जिले में मकर संक्रांति पर्व पर लोगों ने स्थानीय नदियों में आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य भी किया। वहीं दुद्धी तहसील के कनहर नदी तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। हजारों की संख्या में उमड़े महिला, पुरुष बच्चों ने मेले का लुफ्त उठाया। मेले में विभिन्न प्रकार के खिलौने की दुकानें आकर्षण के केंद्र रहे। सुबह लोगों ने कनहर नदी में स्नान कर दान पुण्य किया। कनहर नदी तट पर मकर संक्रांति के पर्व पर सैकड़ों वर्षों से मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस बार के आयोजन में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। मेले में झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित तहसील क्षेत्र की जनता शामिल रही। इससे पूर्व सुबह श्रद्धालुओं ने ठेमा कनहर नदी तट पर आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य देव की आराधना कर उर्द व चावल को छूकर पुण्य के भागी बने। इसके बाद लो...