जहानाबाद, जनवरी 14 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता मकर संक्रांति का पर्व कुछ लोगों ने बुधवार को तो कुछ लोगों ने गुरुवार को मनाने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके पहले ही बाजारों से मकर संक्रांति में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला तिलकुट गायब हो गए हैं। प्रखंड का बाजार मेहंदिया, कलेर, बेलसार, अगनूर, इन सभी बाजारों से तिलकुट गायब हो गए हैं। कुछ दुकानों पर तिलकुट है भी तो अच्छी क्वालिटी की नहीं है और इसकी कीमत ज्यादा है, जिसको लेकर ग्राहक एक दुकान से दूसरे दुकान तिलकुट खोजने में परेशान दिख रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर कई दुकानदारों ने बताया कि तिलकुट बाद में खराब हो जाता है और इसे टूटने की संभावना भी ज्यादा बनी रहती है। ऐसी स्थिति में हम लोगों को इसकी क्षति उठानी पड़ती है जिसको देखते हुए हम लोग तिलकुट को बाहर के बाजारों से कम ही लाते हैं और बिक ज...