मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के दिन सूर्य उदय से पहले स्नान करने से गोदान का पुण्य प्राप्त होता है। ये बातें श्री दुर्गा स्थान मंदिर गोला रोड में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन मंगलवार को व्यास पीठ से कथावाचक बाल संत पीयूष गिरि ने कही। उन्होंने कहा कि जब भगवान सूर्य नारायण मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब भगवान का उत्तरायण प्रारंभ होता है। इस दिन से संपूर्ण शुभ कर्म शुरू हो जाते हैं। कहा कि इसी उत्तरायण के इंतजार में भीष्म पितामह ने बाणों की सैया पर लेटे हुए भी प्राणों का त्याग नहीं किया और जब भगवान सूर्य नारायण धनु संक्रांति से मकर संक्रांति में प्रवेश कर गए तब उन्होंने अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। कथा वाचक ने बताया कि 14 जनवरी को कृष्ण रुक्मिणी विवाह के साथ कथा की पूर्णाहुति होगी। मंदि...