दुमका, जनवरी 15 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के दिन बुधवार को जाहेर ऐरा युवा क्लब डोमनपुर की ओर से तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसका फाइनल खेल 16 जनवरी को किया जाएगा। फाइनल प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दुमका लोकसभा के सांसद नलिन सोरेन, दुमका जिला जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक कुमार सोरेन मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। इधर बुधवार को खेल का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन ने फुटबाल को किक मारकर किया। प्रथम दिन पहला मुकाबला शिशिर बयार सालदाहा और एफ सी यंग टाईगर के बीच खेला गया। जिसमें दो एक पर मुकाबला किया। जिसे यंग टाईगर ने एक गोलकर अपना जगह सुरक्षित कर लिया है। मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव सिमोन टुडू, सक्रिय कार्यकर्ता टिंकू भगत, ग्राम प्रधान अमिन टुडू, क्लब के अध...