गिरडीह, जनवरी 15 -- बिरनी,प्रतिनिधि। प्रखंड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत टाटो गांव में बुधवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ग्रामीणों की ओर से पारंपरिक दही-चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस शैक्षणिक प्रकोष्ठ के नव-नियुक्त राज्य सचिव राजेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे। वर्मा के राज्य सचिव बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए ग्रामिणों ने उन्हें फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में गांव के युवाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजेश कुमार वर्मा का राजनीतिक सफर हमेशा जनता के बीच रहकर जनहित के कार्यों से जुड़ा रहा है। उन्होंने पूर्व सांसद स्वर्गीय रीतलाल वर्मा के साथ रहकर लंबे समय तक जनसेवा की है। वक्ताओं ने विश्वास जताया कि कांग्रेस पार्टी ने जिस भरोसे के ...