हाजीपुर, जनवरी 11 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। यह त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा। हालांकि 14 जनवरी को भी पारंपरिक रूप से त्योहार मनाने की तैयारी है। एसडीओ रोड अवस्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के पुजारी डॉ राजीव नयन झा ने पंचांग को देख कर बताया कि सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करते हैं तो मकर संक्रांति होती है। मकारसंक्रन्ति का पुण्य काल इस वर्ष 14 जनवरी 2026 को दिन 12 बजे के बाद से हो रहा है। 15 को सूर्योदय तिथि में मनाया जायेगा। यह पर्व मुख्य रूप से सूर्य की ऊपसना है। इसीदिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं जिससे प्रकृति एवं वातावरण में ऊर्जा का संचार होने लगता है। इस मुख्य दिवस पर सूर्यदेव को अर्घ्य देने और दान करने से लाभ होता है। आचार्य डॉ राजीव नयन झा ने बत...