लातेहार, जनवरी 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। सनातनियों का खास मकर संक्रांति सह टुसू पर्व आज है। इसदिन चारो ओर प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित और हसीन वादियों से घिरे केचकी संगम में डुबकी लगाने जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, वहीं स्नान-ध्यान और दान-पुण्य करने के बाद लोग संगम परिसर में लगने वाले दो दिनी राजा मेदिनीराय स्मृति मेले का लुत्फ उठाएंगे। इसबारे में मेला आयोजन समिति मेदिनी आजाद संघ लातेहार के अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने की बात बताई। वहीं मेले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति द्वारा पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर्स की तैनाती किए जाने की बात कही। अध्यक्ष गुड्डू ने कहा कि मेले के दौरान अशांति फैलाने की गलत मंशा पाले असामाजिक तत्वों की खैर नहीं होगी। पकड़े जाने पर कार्रवाई के लि...