उरई, जनवरी 20 -- उरई। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रीबोर्ड अभ्यास परीक्षा 2026 का मकर संक्रान्ति का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण संशोधित कार्यकम निर्धारित किया गया था। जिसमें 15 जनवरी को हाईस्कूल गृह विज्ञान, गणित एवं इण्टरमीडिएट गणित, जीव विज्ञान, भूगोल, व्यवसायिक पाठ्यकम कृषि प्रथम, द्वितीय वर्ष होने वाली परीक्षा 24 जनवरी को कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी में अवकाश के दिन 14 जनवरी मकर संक्रांति को उक्त प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई गई थी। परीक्षा जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य में आदेशों की अवहेलना पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...