पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिला के विभिन्न बाजारों में दही, चूड़ा, शक्कर और तिलकुट का बाजार सज गया है। विभिन्न बाजारों में मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर विभिन्न सामानों की बिक्री जोरों पर चल रही है। खासकर तिलकुट को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ गई है। शहर के भट्टा बाजार, मधुबनी बाजार, खुश्कीबाग, गुलाबबाग, कचहरी रोड, बहुमंजिला बाजार,जनता चौक, पोलीटेक्निक चौक अन्य कई जगहों पर तिलकुट की दुकान काफी सज गई है। पिछले साल से महंगा होने के बाद भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। तिलकुट की कीमत 300 रुपए प्रति किलो से लेकर 500 रुपए प्रति किलो तक है। भट्ठा बाजार में तिलकुट बनाने के लिए पिछले एक महीने से कई कारीगर जुटे हुए हैं। तिलकुट की गुणवत्ता को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी जांच नहीं करने के कारण अपने तरी...