कौशाम्बी, जनवरी 13 -- तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित माघ मेला-2026 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए कौशाम्बी पुलिस लगातार तत्पर है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने को रूट डायवर्जन प्लान फिर लागू कर दिया गया है। मंगलवार की रात आठ बजे से शुरू हुई डायवर्जन व्यवस्था मौनी अमावस्या तक लागू रहेगी। सभी डायवर्जन प्वाइंट पर 24 घंटे जवान तैनात रहेंगे। एएसपी ने जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया है। प्रयागराज के माघ मेले में रोजाना आस्थावानों की भीड़ उमड़ रही है। 15 जनवरी को मकर संक्रांति और 18 जनवरी को मौनी अमावस्या है। दोनों प्रमुख पर्वों के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम पहुंचेंगे। वाहनों का दबाव बढ़ने पर जाम की समस्या नहीं खड़ी हो, इसी के मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगल...