देवघर, जनवरी 14 -- पालोजोरी । पालोजोरी के भुरकुंडी ग्राम में मकर संक्रांति के अवसर पर 3 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी युवा क्लब भुरकुंडी द्वारा किया जा रहा है। 16 टीमों के बीच खेले जाने वाली प्रतियोगिता का फाइनल मैच 15 जनवरी गुरुवार को भुरकुंडी के मलांचा मेला के दिन होगा। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह मौजूद रहेंगे। मंगलवार को विधायक की गैरमौजूदगी में टूर्नामेंट का उद्घाटन भुरकुंडी के ग्राम प्रधान राजू चौड़े व झामुमो नेता राजू हेंब्रम, मुबारक़ अंसारी , भावेश दास व पार्टी नेता और कमेटी सदस्यों ने किया। उद्घाटन के अवसर पर जेएमएम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...