पूर्णिया, जनवरी 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पूर्णिया के झील टोला स्थित फुटबॉल मैदान में स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से चूड़ा-दही महाभोज सह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न सिर्फ पर्व की खुशियों को साझा करने का अवसर दिया, बल्कि सीमांचल के लोगों को एक मंच पर जोड़ने का भी काम किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आम लोग, जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी से पूरा मैदान उत्सव के रंग में रंग गया। सांसद पप्पू यादव ने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति और लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "जैसे गुड़ में मिठास होती है, वैसे ही हमें अपने व्यवहार में अपनापन और सौहार्द रखना चाहिए। मिल-जुल कर पर्...